मऊ
पुलिस अपराध समीक्षा गोष्ठी, आगामी त्योहारों के लिए दिये गये कड़े दिशा-निर्देश

मऊ। आगामी होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को पुलिस लाईन मऊ के सभागार में एक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा करते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गंभीर घटनाओं के होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाए और उच्चाधिकारियों को ब्रीफ किया जाए।
जनशिकायतों और आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द और गुणवत्तापूर्वक किया जाए, और मौके का निरीक्षण किया जाए। अपराधों की रोकथाम के लिए पैदल गस्त और पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
गोवध के मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर और गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए, और अवैध म़द्य निष्कर्षण, बिक्री और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
जमीन विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया जाए, और सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाए। महिला संबंधित अपराधों में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आगामी होली और रमजान के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त और पिकेट की व्यवस्था की जाए, और सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन तत्परता से किया जाए।
पुलिस लाइन में स्थित पुलिस प्रशिक्षण बैरक और आरटीसी बैरक का भी निरीक्षण किया और वहां पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।