Connect with us

वाराणसी

पीड़ित माँ को घर में दिलाने के बेटे ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

Published

on

अतिवृद्ध महिला को बेटे ने घर से निकाला, इंसाफ के लिए सीपी से लगाई गुहार

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के दालमंडी काजीपुरा कला निवासी इरशाद अलाम ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिलकर गुहार लगाया है की उनकी पत्नी तलत अनवर के मकान पर उनके छोटे भाई अबरार आलम ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उसके बाद उनकी माँ नाजमा बेगम के आवास को भी कब्जा कर रखा है । जिसके कारण उनकी माँ नाजमा बेगम दर दर भटकने को मजबूर है। पुलिस आयुक्त ने दशाश्वमेध थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया है।

इरशाद अलाम ने बताया की मेरी माँ नाजमा बेगम अतिवृद्धि असहाय बीमार एवं बेड पर है जो डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है । जो मेरी पत्नी तलत अनवर के घर दालमंडी काजीपुरा कलां में रहती थी, जिनकी तबियत खराब होने पर उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया तो उसका फायदा उठाकर मेरे छोटे भाई अबरार अलाम ने उनके रूम पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद मेरी माँ नाजमा बेगम रहने के लिए दर दर भटक रही है, उनका स्वास्थ्य खराब है जो चलने फिरने में असमर्थ हैं।

जिसको लेकर उनके अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण दुबे एवं अधिवक्ता शक्ति सिंह ने पैरवी करते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिलें । पुलिस कमिश्नर ने अतिवृद्ध महिला का प्रकरण देखते हुए दशाश्वमेध थाना प्रभारी को देखने का निर्देश दिया है साथ ही पीड़ित महिला की मदद करने के लिए आदेश दिया|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page