Connect with us

वाराणसी

पीएम मोदी ने काशी से किया लोकसभा 2024 चुनाव का आगाज

Published

on

वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी के बरकी गाँव में विशाल जनसभा को संबोधित करके लोकसभा 2024 चुनाव का आगाज कर दिया | उन्होनें भाषण की शुरुआत भोजपुरी से करते हुए कहा – “बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा | शुरुआत में हमें एक शिकायत बा, काशी के लोगन से…. कही हम आपन शिकायत ? ए साल हम देव दिवाली पर इहाँ ना रहे, और एदा पारी देव दिवाली पर काशी के सब लोग मिलकर रिकॉर्ड तोड़ देहलन” | ऐसा उन्होनें देव दिवाली की भीड़ तथा भव्य तैयारी देख कर कहा | पीएम ने कहा जब देश विदेश के लोग काशी आकर काशी की तारीफ करते हैं तो मेरा भी माथा ऊंचा हो जाता है | महादेव की काशी की मैं जितनी भी सेवा कर पाऊँ वो मुझे कम ही लगता है | जब काशी का विकास होता है तब यूपी का विकास होता है और जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है | इसी भाव के साथ बीस हज़ार करोड़ रुपयों का शिलान्यास तथा लोकार्पण हुआ है | भाषण की समाप्ति उन्होनें “ नमः पार्वती पतए, हर हर महादेव” के उद्घोष से किया |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa