गाजीपुर
पिकअप-बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक घायल
सेवराई (गाजीपुर) जयदेश। क्षेत्र में करहिया पेट्रोल पंप और भठ्ठा के बीच तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदौरा गांव निवासी राजू राजभर (पुत्र आशीष राजभर) मंगलवार की दोपहर 12:10 बजे पिकअप की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को भदौरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही मां कामाख्या धाम करहिया चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, मौके पर उपस्थित जयदेश न्यूज सेवराई मृत्युंजय सिंह अध्यक्ष ने घायल राजू के परिजनों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन भदौरा अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक घायल राजू राजभर की हालत नाजुक बनी हुई थी। उधर, टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
