वाराणसी
पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पिंडरा विधानसभा के ग्रामसभा बेलवां के बड़ेपुर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अदम्य साहस और दूरदृष्टि के साथ पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, वह भारतीय इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और मजबूती की नींव रखी।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलामहामंत्री डॉ. जे.पी. दुबे, ओ.पी. पटेल, रमेश पटेल, अजय पटेल, मण्डल अध्यक्ष डॉ. अशोक गौतम, आशीष प्रकाश सिंह, सुनील दत्त वर्मा, प्रधान अनिल पटेल, मुन्ना पटेल, संजय पाण्डेय, दिलीप सिंह, दीपक सिंह, हौशिला पाण्डेय, अतुल रावत बेलवां, अमन पटेल, हौशिला पटेल, संतोष पटेल, रवि मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
