वाराणसी
पान विक्रेता पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। जिले की थाना सिंधौरा पुलिस टीम ने पान विक्रेता पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी तपस्वी महाराज इंटर कॉलेज, राजपुर के पास से की गई, जहां वह वकील से मिलने जा रहा था। उसके पास से एक 32 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
06 अप्रैल को ग्राम मरुई में सुरेन्द्र मौर्य को उनके ही घर के सामने स्थित पान की दुकान पर गोली मार दी गई थी। घटना की रिपोर्ट थाना सिंधौरा में बीएनएस की धारा 109 के तहत दर्ज हुई थी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा विशेष टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए थे।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके और रवि मौर्या के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह अपने साथियों सत्यम पटेल और शशांक सिंह के साथ रवि के पिता सुरेन्द्र मौर्य की दुकान पर पहुंचा और पिस्टल से फायरिंग करवाई। फायरिंग के बाद तीनों वाराणसी शहर की ओर भाग निकले थे।
गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 35 वर्ष है और वह ग्राम मरुई, थाना सिंधौरा का निवासी है। पवन सिंह के खिलाफ पहले भी थाना चोलापुर में 2015 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस ने उसे बीएनएस की धारा 3(5), 109(1), 352 और 3/25 आम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।