बलिया
पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पांच गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में 7 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा रत्नेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक मुकदमे में वांछित आरोपी प्रदीप कुमार साहनी, बृजेश कुमार साहनी और तीन बाल अपचारी सेखुआपुर मोड़ के पास मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोपहर 12:05 बजे सभी पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।