चन्दौली
पहले ट्रैक्टर फिर मिनी सचिवालय को चोरों ने बनाया निशाना
चंदौली (जयदेश)। जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पदमनाथपुर ग्राम सभा में बीती रात चोरों द्वारा मिनी सचिवालय को अपना निशाना बनाया गया। जिसमें पंचायत सहायक के कार्यालय पर रखें लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी के साथ विभिन्न सामानों पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया। उक्त घटना की जानकारी जब सुबह ग्राम प्रधान को प्राप्त हुई तो ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की गई।
वहीं लगातार दो दिनों में दो घटना को अंजाम देने से जहां चोरों के हौसले बुलंद है, वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। लगातार चोरों द्वारा घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय प्रशासन को चुनौती भी दी जा रही है। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन इन चोरों की घटनाओं पर किस प्रकार से अंकुश लगाने का कार्य करता है।
ट्रैक्टर चोरी तथा मिनी सचिवालय पर हुई घटना का पर्दाफाश होता है या यह घटना भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी-छिनैती, मादक पदार्थों की तस्करी, गौ तस्करी के साथ विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रशासन की छवि सुधारने में दिन-रात लगे हुए हैं।
बताते चले कि, चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिसमें तेनुअट गांव के हनुमान मंदिर के पास से चोर एक सोनालिका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घटना रात करीब 12 बजे की है, जिसका पूरा दृश्य आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
पीड़ित किसान खेदन पांडेय ने बताया कि उन्होंने मात्र 8 महीने पहले ही यह नया ट्रैक्टर खरीदा था। अपनी दिनचर्या के अनुसार, उन्होंने ट्रैक्टर को हनुमान मंदिर के पास खड़ा किया था। सुबह जब वह वापस आए तो ट्रैक्टर गायब था। उक्त घटना की जांच प्रक्रिया प्रारंभ ही थी कि चोरों द्वारा ग्राम सभा से जुड़ी ग्राम सभा में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। जबकि दोनों घटनाओं में निरीक्षक हरि नारायण पटेल द्वारा शीघ्र खुलासे की बात कही गई है।