Connect with us

वायरल

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के दौरान टीएमसी नेता की हत्या, बम बरामद

Published

on

पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान पहले चार घंटों में 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि इस दौरान एक दुखद घटना घटी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक ब्लॉक स्तर के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में हुई, जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शॉ को गोली मार दी जब वह सुबह एक स्टॉल पर चाय पी रहे थे। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद बम भी फेंके और मौके से फरार हो गए।

घायल अशोक शॉ को बैरकपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।अशोक शॉ पर इससे पहले भी 2023 में हमला हुआ था, लेकिन वह उस बार बच गए थे। इस हत्या के बाद टीएमसी समर्थकों ने जगतदल पुलिस स्टेशन का घेराव कर पुलिस पर भाटपारा और आसपास के क्षेत्र में अपराधों को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। घटना ऐसे समय में हुई जब नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के नजदीक उपचुनाव चल रहे थे।

पुलिस ने घटनास्थल से एक कंटेनर बम बरामद किया, जो विस्फोट नहीं कर सका। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि यह अपराध टीएमसी के दो गुटों के आपसी विवाद के कारण हुआ है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page