गाजीपुर
पशु सेवा केन्द्र पर 15 साल से ताला, पशुपालकों की बढ़ी मुश्किलें

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मासोंन में बने पशु सेवा केन्द्र मसोन पर विगत 15 वर्षों से ताला लटकने के कारण दर्जनों ग्राम मासोंन, सीयाड़ी, कनुवान, खोरनपुर, माचा, धनेठा, परसदा, नारायणपुर, मनिया, भदौरा आदि गांवों के पशुपालकों को पशुओं की बीमारी की हालत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालकों को झोला छाप डॉक्टरों की शरण में जाना पड़ता है, पशु अकाल ही काल की गाल में चले जाते हैं।
यह पशुसेवा केन्द्र 1967 में बना था। इस पर एक पशु धनप्रसार अधिकारी सरकारी कर्मचारी नियुक्त था। 15 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हो जाने के बाद अब तक कोई पशुधनप्रसार अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे पशुपालकों में असंतोष व्याप्त है। यह पशु सेवा केन्द्र जर्जर हो गया था। प्रधान आकाश राय ने नवरात्रि 2023-2024 में इसका कायाकल्प करवा दिया है, परन्तु ताला लटका रहता है।
ग्राम प्रधान मासोंन आकाश ने बताया कि उन्होंने लिखित पत्र डॉ एस. के. शाही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को देकर तत्काल पशुसेवा केन्द्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी की मांग की है, ताकि पशुओं का इलाज और टीकाकरण की सुविधा मिल सके। इस संबंध में पशुचिकित्सा अधिकारी भांवरकोल के डा. ए. के. शाही ने पूछने पर बताया कि इसकी सूचना ऊपर दी जा चुकी है और जल्द ही मसोन पर तैनाती कर दी जाएगी।