गाजीपुर
पर्यावरण दिवस पर छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प

गाजीपुर। स्थानीय पीजी कॉलेज कृष्ण सुदामा, मर्दानपुर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई एवं जैव विविधता संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पर्यावरण प्रदूषण को प्राकृतिक असंतुलन का मुख्य कारण बताया और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग, वनों की अंधाधुंध कटाई और औद्योगिक प्रदूषण को जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारक बताया। उन्होंने चेताया कि यदि अब भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो भावी पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
प्रशासन का सराहनीय प्रयास
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभा सकें।
इस दौरान जितेन्द्र कुमार, लवकुश कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार सहित अनेक छात्र कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।