Connect with us

पूर्वांचल

परिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को किया गया याद, बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान की रक्षा के लिए कॉंग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता हर स्तर पर तैयार है – अभिषेक सिंह राणा

Published

on

सुल्तानपुर: खबर सुल्तानपुर से हैं जहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

बताते चलें कि तत्पश्चात दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता शहर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे,जहां डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इसके बाद शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के संयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जिस समय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी अपने छात्र जीवन में संघर्ष करके शिक्षा प्राप्त कर रहे थे पढ़ रहे थे उस समय देश में सामाजिक भेदभाव छुआछूत चरम पर था, गांव के कुएं व तालाब में जानवर तो पानी पी सकते थे लेकिन दलित समाज के लोग पानी नहीं पी सकते थे,ऐसी स्थिति में पढ़ लिखकर बाबा साहब ने एक ऐसी किताब की रचना की जिसका पूरा विश्व कायल हुआ और आज पूरा देश उसी किताब से चल रहा है उसे संविधान के नाम से भी जाना जाता हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से हमें प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए, कॉंग्रेस की सरकारें हमेशा बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान का अनुसरण करती आई है लेकिन वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर देना चाहती है, जिसमे उन्हें हम लोग सफल नहीं होने देंगे।

तो वहीं वरिष्ठ नेता व पीसीसी सदस्य हौशिला भीम ने पंचशील का पाठ किया और कहा कि भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के प्रयासों और उनकी ओर से शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए महत्व को देश कभी नहीं भूलेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि आज बाबा साहब के संविधान को वर्तमान भाजपा सरकार कुचलने की कोशिश कर रही है,जिसकी की रक्षा हेतु दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग को एक होना पड़ेगा। इडी,सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के डर से भाजपा के इशारे पर देश व प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं, क्योंकि इनकी कमजोर कड़ी मोदी शाह ने दबा रखी है,इसलिए ये क्षेत्रीय दल संविधान को नष्ट होते देख रहे हैं। इस मौके पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी और पीसीसी सदस्य विजय पाल ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, वरिष्ठ नेता सुनील चौहान, जिला सचिव पवन मिश्रा (नन्हे) हाजी फिरोज अहमद,पवन मिश्रा (कटावा), विनय त्रिपाठी, राजेश पाठक,विजय सिंह मिंटू, शीतला साहू, इमरान अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa