गाजीपुर
पत्नी से विवाद के बाद पति ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मनझरिया गांव में 29 वर्षीय जंगबहादुर यादव ने बीती शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें तुरंत पीएचसी जमानियां ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, जंगबहादुर की शादी 2020 में पाह सैयदराजा निवासी चंदा देवी से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और कई बार पंचायत भी बुलाई गई थी। मनझरिया गांव में हुई अंतिम पंचायत के दौरान दोनों पक्षों को अलग करने की बात चल रही थी। इस बात से व्यथित होकर जंगबहादुर ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मृतक की मां दिलवासी देवी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।