Connect with us

वाराणसी

पत्नी का कराया गर्भपात, 20 लाख का गहना लेकर फरार हुआ पति

Published

on

वाराणसी। जनपद के शिवपुर थाने पर एक युवती ने युवक पर 20 लाख रुपये के जेवर लेकर भाग जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब मैंने युवक पर शादी के लिए दबाव डाला तब उसने मुझसे मंदिर में शादी की। लेकिन वह चाहता था कि मैं कहीं प्रेग्नेंट ना हो जाऊं। जब उसे पता चला तो उसने गर्भपात करा दिया। अचानक से वह जनवरी में लापता हो गया। मैंने उसे बहुत ढूंढा पर वह नहीं मिला। वह जाते-जाते 20 लाख की ज्वेलरी भी ले गया।

इस मामले में शिवपुर पुलिस ने आरोपी युवक प्रेमचंद कालोनी निवासी शशिकांत पांडेय उर्फ पन्नू पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया प्रेमचंद नगर कालोनी निवासी शशिकांत पांडेय ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया था। उस पर दबाव डाला तो उसने अदलपुरा स्थित एक मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद वह मुझे शहर के कई क्षेत्रों में किराए के मकान में लेकर रहा।‌इस दौरान युवक हमेशा इस बात का ध्यान रखता कि मैं प्रेग्नेंट न होने पाऊं। एक बार प्रेग्नेंट होने पर उसने मेरा यह कहकर गर्भपात करवा दिया कि, “अभी इतना पैसा नहीं कमाता की बच्चा पाल सकूं। मुझे अभी बच्चा नहीं चाहिए।”

इस पर मैंने भी कुछ नहीं कहा और गर्भपात करवा लिया। उसके कुछ दिन बाद युवक ने जनवरी 2024 में मुझसे कहा कि, पुलिस हर जगह छापेमारी कर रही है और गहना पकड़ रही है। तुम्हारे पास जो गहना है वो दे दो। मैं उसे बैंक के लॉकर में रखवा दूं।

युवती ने कहा- मैं एक बार फिर उसके बहकावे में आ गई और उसे अपने 20 लाख के जेवर दे दिए। इसे लेकर वह बैंक में जमा कराने के नाम पर निकल गया पर आज तक वापस नहीं आया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa