अपराध
पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव में सोमवार शाम एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति से विवाद के बाद उठाया कदम
मृतका की पहचान गरिमा पटेल (35) पत्नी रामकुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर गरिमा का अपने पति और परिजनों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
सास ने खिड़की से देखा लटकता शव
शाम तक दरवाजा नहीं खुलने पर सास रामदुलारी ने आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झांककर देखा, जहां गरिमा को पंखे से लटकता पाया। परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और मायके पक्ष को दी।
ट्रॉली चालक है मृतका का पति
गरिमा का पति रामकुमार घरेलू गैस से संबंधित ट्रॉली चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। दंपती की दो बेटियां हैं—बड़ी बेटी छोटी (5) और छोटी मोनी (3)। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में अक्सर अनबन बनी रहती थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी और चोलापुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका रोहनिया थाना क्षेत्र के बंदेपुर मातलदेयी गांव में है, जहां से परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।