वाराणसी
पति सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

रोहनिया (वाराणसी)। फरीदपुर गांव निवासी रवि गुप्ता की पत्नी राजनंदिनी गुप्ता (21) की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मायका पक्ष से मिली शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजनंदिनी के पिता महेंद्र कुमार, जो मिर्जापुर के राजगढ़ क्षेत्र निवासी हैं, उन्होंने रोहनिया थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर, मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने पति रवि गुप्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।