Connect with us

वाराणसी

पति की मौत के बाद बहू से धोखाधड़ी, ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

Published

on

विवाहिता का आरोप – बच्ची को नहीं मिल रहा दूध, ससुराल कर रहा मानसिक उत्पीड़न

वाराणसी के कोतवाली थाने में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसके पति की कैंसर से मौत के बाद सास-ससुर, देवर, ननद और चचिया ससुर ने उसके खाते से 16.75 लाख रुपए और मायके में इलाज के लिए रखे 7 लाख रुपए भी हड़प लिए।

पीड़िता सलोनी जायसवाल ने पुलिस कमिश्नर के जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2020 को गुलशन कुमार जायसवाल से हुई थी, जिनकी 16 अप्रैल 2024 को कैंसर से मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह ससुराल में ही रह रही थी, जहां ससुर केदारनाथ जायसवाल, सास ज्योति जायसवाल और पट्टीदारों ने धोखे से अकाउंट से रुपए निकलवाए और वापस नहीं किए।

महिला ने आगे आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसका जेवर भी छीन लिया और अब मायके से हर महीने 30 हजार रुपए लाने का दबाव बना रहे हैं। बच्ची को सही से खाना और दूध तक नहीं दिया जा रहा, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

Advertisement

कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(2), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa