वाराणसी
पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती पर राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह कल

वाराणसी। पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती पर पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक जयंती एवं राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह बुधवार, 3 सितंबर को हीरावती लान, चांदमारी, रिंग रोड, वाराणसी में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। इस वर्ष का एक लाख रुपये का कमलापति पत्रकारिता पुरस्कार राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अशोक वानखेड़े को प्रदान किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी पं. राजेशपति त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सम्मानित पत्रकार अशोक वानखेड़े होंगे, जबकि अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल और चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह शिरकत करेंगे।
समारोह में काशी के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मिर्जापुर, चंदौली और पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। पं. राजेशपति त्रिपाठी ने सभी लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने की अपील की है।