गाजीपुर
नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपद की रेवतीपुर थाना पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 02 मार्च 2025 को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त दीपू कुमार को माँ कामाख्या धाम मंदिर, ग्राम गदाईपुर, थाना गहमर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त बिहार के रोहतास जिले के थाना सूर्यपुरा अंतर्गत धवही गांव का रहने वाला है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपू कुमार (26 वर्ष) जो श्री बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी, नगदिलपुर के संचालक विनोद कुमार गुप्ता के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए की ठगी करता था, उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उसने कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से पैसे ऐंठे और जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकाया।
Continue Reading