मऊ
नौकरी में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया, हर जगह निभाएं जिम्मेदारी

मऊ। मंगलवार को तहसील सदर के सभागार में चकबंदी अधिकारी राकेश सिंह और अशफाक आलम अंसारी के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंदोबस्त अधिकारी राजीव उपाध्याय ने की। राकेश सिंह का स्थानांतरण मऊ से सुल्तानपुर और अशफाक आलम का स्थानांतरण आजमगढ़ जिले के लिए किया गया है।अपने संबोधन में राजीव उपाध्याय ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है।
हमें यह नहीं देखना चाहिए कि हम कहां हैं, बल्कि हर जगह अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों के कार्यकाल में विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
विदाई समारोह में राकेश सिंह ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिले में चकबंदी टीम बेहद मजबूत और समर्पित है। बंदोबस्त अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करना उनके लिए एक सकारात्मक अनुभव रहा।
कार्यक्रम के दौरान सहायक चकबंदी अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक संतोष कुमार, लेखपाल मनोज यादव, विसर्जन चौहान, धीरज सिंह, दीपक शुक्ला, नीरज यादव, निशांत यादव सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।