खेल
क़तर फीफा विश्व कप 2022 : मैच से पहले नॉन-अल्कोहलिक होने जा रहे हैं सारे स्टेडियम, बीयर की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी
कल से शुरू होने वाले फीफा फुटबॉल विश्व कप के पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। अब विश्व कप के आयोजक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये इस्तेमाल होने वाले आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ या नशे वाली हर तरह की बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। यह फैसला उस समय आया है जब कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने में महज दो दिन ही बचा है। रविवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियमों में बीयर बेची जाएगी या नहीं, इस बारे में फीफा और कतर के आयोजक काफी देर से बातचीत कर रहे थे। इस फैसले की घोषणा फीफा ने फीफा मीडिया ट्विटर अकाउंट के जरिए की।
पहले दी गई थी नियमों में ढील, अब कड़े हुए नियम
आपको बता दें कि पहले कतर ने अपने नियमों में ढील दी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से यह दावा किया जा रहा था कतर राजघराना ऐशा करने के लिए फीफा पर दबाव बना रहा है। ऐसे में कब फीफा विश्व कप में फैंस को स्टेडियम में ठंडी बियर या किसी और तरह की एलकोहल ड्रिंक्स का मजा उठाने का मौका नहीं मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि भले ही अल्कोहलिक बीयर पर प्रतिबंध है पर ‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी।
फीफा और बीयर कंपनी के साथ हो चुका है कॉन्ट्रैक्ट
इस स्थिति ने अब फीफा को संकट में डाल दिया है। उसने विश्व कप के लिए स्टेडियम के अंदर बीयर बेचने के लिए एक कंपनी बुडवेजर केे साथ करीब 612 करोड़ रुपये का करार कर लिया था। अब उसे यह करार तोड़ना पड़ सकता है। बुडवेजर की मूल कंपनी ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है। कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी।
कतर ने मानी थी व्यावसायिक शर्तें
गौरतलब है कि जब कतर ने विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जतायी थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय भी किया था। ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था।
