Connect with us

वाराणसी

नित्याविनया ने सीबीएसई दसवीं में 95 % अंक प्राप्त कर किया माँ – बाप का नाम रोशन

Published

on

वाराणसी । खुशहाल नगर कालोनी की रहने वाली अतुलानंद कान्वेंट स्कूल की छात्रा नित्याविनया ने हाईस्कूल दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 95.2’/. अंक प्राप्त कर माँ- बाप का नाम रोशन किया है । बच्ची की सफलता पर माँ बाप उसे गले लगाकर खुशी से झूम उठे तथा सगे संबंधियों समेत शुभचिंतकों का मुंह मीठा कराया । बचपन से ही कुशाग्र व पढ़ने लिखने में होनहार नित्याविनया का कहना है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं, इसलिए साइंस उनका पसंदीदा विषय है । पिता विनय प्रकाश सिंह पुलिस अफसर तथा माँ कुमुद गृहिणी है । पिता ने बेटी की सफलता पर गौरवांवित होते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page