वाराणसी
निकाय चुनाव में चित्रांश परिवार अपने मत का प्रयोग करके परिवार के लोगों को मिनी सदन पहुंचाने का काम करें
वाराणसी। केपी ट्रस्ट के सदस्य व वाराणसी पत्रकार संघ के पूर्व मंत्री पवन श्रीवास्तव ने आज स्वजातिय बंधुओं के साथ बैठक कर समस्त चित्रांश भाईयों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निगम परिवार चुनाव में जहां भी चित्रांश बंध मेयर व पार्षद का चुनाव लड रहे हैं उन्हें एकजुट अधिक से अधिक मत का प्रयोग होकर करके मिनी सदन में भेजने का कार्य करें। जिससे चित्रांश परिवार का मिनी सदन में संख्या बल अधिक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राधारमण चित्रांशी ने किया। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार अब अपने ताकत का एहसास करवायें। कार्यक्रम में आशीष श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मनोरमा चित्रांशी, अभय, शिवपाल श्रीवास्तव, रीषि श्रीवास्तव, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
