सोनभद्र
नाली और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज
ओबरा (सोनभद्र)। विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 9 बाबा धुलाई सेंटर के पीछे बनी नाली और सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की गई है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओबरा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने आरोप लगाया कि 2024 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, सोनभद्र द्वारा किए गए इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, जिसके कारण कुछ ही महीनों में नाली और सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
नाली निर्माण के दौरान 70 से 80 मीटर का हिस्सा छोड़ दिया गया, जिससे वहां जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। पानी सड़कों पर बहने से फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है, जबकि बजबजाती नाली से उठती दुर्गंध और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि 800 मीटर लंबी नाली के निर्माण के बावजूद जगह-जगह दरारें और टूट-फूट हो चुकी हैं, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। सड़क में भी घटिया सामग्री के उपयोग के चलते दरारें आ गई हैं और वह जल्दी ही टूटने लगी है। संबंधित विभाग न तो इसकी मरम्मत करवा रहा है और न ही स्थानीय निवासियों को किसी समाधान का आश्वासन दिया गया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी सरकारी धन के दुरुपयोग में लगे हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जनहित में स्वीकृत योजनाओं का सही उपयोग हो सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।