गाजीपुर
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जुलाई 2025 को चक-जाफर निवासी जगरनाथ राम ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 497/2025 धारा 137(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने लगातार छानबीन करते हुए आरोपी मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज पुत्र सुभाष राम निवासी चक-जाफर थाना कोतवाली को लंका बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने धारा 64(1) बीएनएस तथा 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय और उपनिरीक्षक लक्ष्मण यादव अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।