पूर्वांचल
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर डिलीवरी बॉय ने शिक्षिका से की छेड़खानी, जांच-पड़ताल में जुटी केराकत पुलिस

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में केराकत क्षेत्र में एक डिलीवरी ब्वाय ने प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ छेड़खानी की। जिसका वीडियो बनाकर उसने शिक्षिका के परिजनों को भेज दिया। इसके बाद शिक्षिका ने डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल केराकत पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मुफ्तीगंज विकास खंड के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि वह प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्य करती है। सामान डिलीवरी करने के दौरान युवक से जान पहचान हो गयी थी, एक दिन उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने मुझे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। मुझे किसी जगह ले जाकर साड़ी पहनाई और डांस करने के दौरान वीडियो बना लिया। इसके बाद मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध पर वीडियो मेरी बहन को भेज दी और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तहरीर पर आरोपित सुबोध यादव निवासी सरायबीरू के खिलाफ छेड़खानी, एससीएसटी, अपहरण, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।