चन्दौली
नवरात्रि पर सजेगी भव्य झांकी, गूंजेंगे भजन-कीर्तन

सकलडीहा (चंदौली)। दुर्गा पूजा सेवा समिति सकलडीहा बाजार, चन्दौली पंजीकृत संख्या- CHN/04616/2023-2024 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गा माता मंदिर परिसर ग्राम सभा टिमीलपुर पोखरे पर माँ दुर्गा की नौ दिन झांकी, श्रृंगार, सम्पूर्ण पाठ का आयोजन है। नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन है। मंदिर की सजावट व प्रकाश की व्यवस्था भी समुचित होगी।
दुर्गा पूजा सेवा समिति के वर्तमान कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम में आप सभी भक्तजनों की उपस्थिति व सहयोग अपेक्षित रहेगा। आपको बताते चले कि पिछले कई महीने से कुछ बातों को लेकर ग्राम सभा तथा समिति के बीच मनमुटाव चला था। जिसको लेकर तरह-तरह की अफवाह भी उड़ गई थी। वहीं गुरुवार को समिति के सदस्यों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से तथा टेलीफोन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई कि नवरात्र में 9 दिन नौ रूप की सिंगर झांकी भजन-कीर्तन के साथ विभिन्न प्रकार का आयोजन किया जाएगा।