वाराणसी
ननिहाल से लापता हुई किशोरी बरामद

सूजाबाद (वाराणसी)। ननिहाल आयी एक किशोरी सोमवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो उसके पिता ने रामनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और बुधवार की शाम को किशोरी को ढूंढ निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी किसी बात को लेकर स्वजनों से नाराज होकर घर से निकल गई थी। बुधवार की शाम को उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
चौकी प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि, मूल रूप से बिहार के लक्खीसराय जिले के रामपुर गांव निवासी किशोरी अपने माता-पिता के साथ सूजाबाद स्थित ननिहाल आयी थी। जैसे ही किशोरी के लापता होने की सूचना मिली पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला और सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए किशोरी को कुछ घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया।