वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मिल कर पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला तथा पुलिस QRT के सहयोग से सिगरा से सिगरा चौराहा होते हुए रथ यात्रा और वापस सिगरा तक, उपरोक्त पूरे मार्ग में सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवाया गया कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया,
साथ ही सभी दुकानदारों को घोषणा कर सूचना प्रसारित किया गया कि प्लास्टिक के थैलों का ईस्तेमाल प्रतिबंधित है अतः कृपया इसे बिल्कुल भी ईस्तेमाल ना करें अन्यथा के स्थिति में विधिक कारवाई किया जाएगा वहीं कुछ दुकानदारों से लगभग 05 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी किया गया l पूर्व रात्रि में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए चौका घाट क्षेत्र से एक मैजिक वाहन ज़ब्त किया गया जो कि लगभग 44 कार्टून (लगभग 440 kg ) प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लासों से भरा था उपरोक्त सारे कार्टून ज़ब्त कर प्लास्टिक सप्लायर को जुर्माना भी किया गया l महापौर महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश (नक्खी घाट स्थित दनियाल पुर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु ) का अनुपालन करते हुए प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंच घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित कर गली के मार्ग में रखे गए रेत और मार्ग अवरुद्ध कर खड़ा किए गए वाहन को हटवा दिया गया वहीं भवन निर्माण सामग्री रखे हुए भवन स्वामी द्वारा आग्रह किया गया कि आज शाम तक उक्त सामग्री को हटाने हेतु समय दिया जाय ताकि अपने समान को सुरक्षित कर सके अतः उन्हें शाम तक जा समय दिया गया l कुल जुर्माना राशि :- प्लास्टिक – 27,500 रू., अतिक्रमण – 6,100 रू., कुल योग – 33,600 रू. मात्र वसूला गया|