वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार, ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में, पुलिस उप निरीक्षक वसंत कुमार की उपस्थिती में और प्रवर्तन दल, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के दल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, पुलिस उप निरीक्षक वसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग से चौका घाट लकड़ी मंडी क्षेत्र में और तरना से संत अतुलानंद विद्यालय होते हुए सर्किट हाउस तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी अतिरिक्त/खराब होर्डिंग को जब्त किया गया।
चौका घाट लकड़ी मंडी में सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया साथ ही दुकानदारों से ही दुकानों से आगे बनाए गए नाली की सफाई भी करवाया गया l
अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया वही कुछ को जुर्माना भी किया गया l
मार्ग में कुछ झुग्गियाँ बनाए गए थे जिन्हें खुलवा दिया गया और घोषणा कर पूरे मार्ग में सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें दुकानों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखे डस्टबीन का ईस्तेमाल करें साथ ही दुकानों के आगे सिर्फ एक साइन बोर्ड लगाए उसके अलावा जितने भी साइन बोर्ड है स्वत: हटा लेंl कुल जुर्माना राशी रु2,200 वसूला गया।
