वाराणसी
नगर निकाय चुनाव में हर वर्ग के लोगों द्वारा मेयर प्रत्याशी के लिए व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा की मांगे होने लगी

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद ही वाराणसी में मेयर प्रत्याशियों की लाइनें लगने लगी उन्हीं के बीच वाराणसी के जनता और वाराणसी के व्यापारियों द्वारा व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा का नाम भी सामने आने लगा लोगों की यही एक मांग है इस बार मेयर व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा को बनना चाहिए तमाम वर्ग के लोग हर जाति के लोग व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा को मेयर के रूप में देखने लगे हैं उनकी मांगे हैं कि अजीत सिंह बग्गा को ही इस बार मेयर प्रत्याशी बनाना चाहिए इन्हीं सबके बीच रमेश निरंकारी ने निरंकारी समाज के तरफ से मांग करते हुए कहा कि अजीत सिंह बग्गा को मेयर बनाना चाहिए विजय जायसवाल ने जयसवाल समाज की तरफ से भी मांगे की जय प्रकाश राजभर ने राजभर समाज सेवी मांगे की शैलेश श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने भी मांग की कि इस बार मेयर प्रत्याशी अजीत सिंह बग्गा को बनाना चाहिए इन्हीं सबके बीच आसिफ भाई नियाज एडवोकेट एडवोकेट अश्वनी गुप्ता शंकर बॉस इंद्रजीत सिंह सुनील गुप्ता दवा व्यापारी विजय कपूर धानुका फैब्रिक संजय केसरी देवेंद्र बड़वानी अमित लखवानी दिलीप तुलसियानी चांदनी श्रीवास्तव सोनी खान डॉली आशीष दुबे आशीष तिवारी शर्मा नताशा नतीजा और सभी वर्गों के लोग किस सिर्फ एक ही मांग इस बार मेयर का टिकट अजीत सिंह बग्गा को मिले।