Connect with us

वाराणसी

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने किया वृहद रूप से शहर का निरीक्षण, दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश

Published

on

वाराणसी| (1) सिगरा नगर निगम के पीछे आशुतोष नगर कॉलोनी मुख्य मार्ग होते हुए रथयात्रा, गुरूबाग, कमच्छा, भेलूपुर चौराहा, रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड दुर्गा मंदिर के मुख्य मार्ग के आस-पास, संकट मोचन मंदिर के मुख्य मार्ग होते हुए अस्सी घाट तक के साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि व्यवस्थायों का जायजा लिया गया यह भी निर्देश दिए गए कि शहर में कोई भी कूड़े के dustbin ओवरफ्लो ना हो एवं डस्टबिन के चारों तरफ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराएं ।

(2) अस्सी घाट के पास पब्लिक टॉयलेट का भी जायजा लिया गया उक्त पब्लिक टॉयलेट के नियमित रूप से साफ-सफाई समय-समय पर किए जाने के निर्देश दिए गए ।

(3) वही अस्सी घाट पर बने फूड स्ट्रीट का भी जायजा लिया गया उक्त फूड स्ट्रीट के दुकानदारों को अपने दुकानों के पास डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए गए जिससे कस्टमर इधर-उधर दोना पत्तल ना फेंककर दुकान के बाहर रखे डस्टबिन में डाल सकें ।

(4) अस्सी घाट के फूड स्ट्रीट के अंदर कहीं भी गंदगी ना हो दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए।

(5) फूड स्ट्रीट के अंदर एक ब्रेंच का सीट टूटा हुआ पाया गया जिसे तत्काल हटाए जाने एवं उसके स्थान पर वहीं पर एक दूसरा ब्रेंच लगाए जाने के निर्देश- मुख्य अभियंता को दिया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page