वाराणसी
नकली दूध की जांच के दौरान हंगामा
80 लीटर दूध सड़क पर बहाया वाराणसी के राजघाट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दूध की जांच कर रहे थे। जो भी दूध लेकर शहर में प्रवेश कर रहे थे उनसे सैंपल लिया जा रहा था। इस दौरान पड़ाव की तरफ से आ रहे अनिल यादव नाम के एक दूध विक्रेता ने सैंपल देने से मना कर दिया।
अधिकारियों ने जबरदस्ती सैंपल लिया तो उसने सड़क पर सैंपल गिरा दिए और अपनी बाल्टियों से करीब 80 लीटर दूध भी सड़क पर बहा दिया। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह दूध नकली लग रहा था। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading