वाराणसी
नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठग रहे साइबर अपराधी, यूपी बोर्ड ने किया अलर्ट

वाराणसी। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र जहां बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। परीक्षा में नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी की कोशिशें तेज हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड की ओर से किसी भी छात्र या अभिभावक को फोन या मैसेज नहीं किया जाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा परिणाम में किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है और ऐसी किसी भी कॉल पर भरोसा न करें।
बोर्ड ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे इस प्रकार के झूठे वादों में न आएं और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को दें, ताकि ठोस कार्रवाई की जा सके।
सचिव ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां छात्रों से पैसों की मांग कर उन्हें ठगने की कोशिश की गई थी। ऐसे में सतर्क रहना और किसी भी लालच से बचना बेहद जरूरी है।
बोर्ड परिणाम जल्द होने की उम्मीद
इस बीच, यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। बोर्ड ने परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।