गाजीपुर
नंदगंज थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नंदगंज (गाजीपुर)। देश की आजादी के इतिहास में 18 अगस्त 1942 की गौरवगाथा से जुड़े थाना नंदगंज में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने सहयोगी अधिकारियों और जवानों संग ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को आजादी के बाद मिली उपलब्धियों का उल्लेख किया और सभी को राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व ही पूरे थाना परिसर और भवनों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जिसकी जगमगाहट रात में आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में थाना के सभी उपनिरीक्षक, महिला और पुरुष आरक्षी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Continue Reading
