अपराध
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
शिवपुर। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य नवीन सीमा विस्तार अंतर्गत शिवपुर के बड़ा लालपुर पार्क का सुंदरीकरण कार्य लागत ₹1732500 एवं नवीन सीमा विस्तार अंतर्गत बड़ालालपुर ब्लॉक सी में पार्क का सुंदरीकरण कार्य लागत रुपया 19 लाख 95 हजार उपरोक्त कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर न्यूनतम दर पर नवीन सीमा विस्तार अंतर्गत बड़ा लालपुर ब्लॉक बी में पार्क का सुंदरीकरण कार्य निविदा लागत 1772488 रूपया हेतु मै0 जेपी इंजीनियरिंग एंड कंपनी के मालिक आनंद प्रकाश मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी सलारपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी तथा नवीन सीमा विस्तार अंतर्गत बड़ा लालपुर ब्लॉक सी में पार्क का सुंदरीकरण कार्य निविदा लागत 1695452 रूपया में एसकेआर कंपनी के मालिक अरुण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय बहादुर सिंह निवासी महादेव नगर कॉलोनी अमोला मानसिक चिकित्सालय के पीछे थाना कैंट जिला वाराणसी को बनवाने हेतु कार्यादेश जारी किया गया था दोनों स्थलों पर कार्यों की जांच में पाया गया कि निविदा वा अनुबंध की शर्तों के अनुसार वाइड स्लाइडर तथा ग्रिल लगाने का कार्य मानक के अनुरूप ठेकेदारों के द्वारा कार्य नहीं किया गया नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर दोनों ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर शिवपुर पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही .
