वायरल
धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने मुंह मीठा करा कर दी बधाईयां
वाराणसी। भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 98वी जयंती रमदत्तपुर के मां शायर नगर कालोनी के प्रांगण में बैठक कर धूमधाम से मनाई। इस दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने सुशासन सिद्धांत और लोकतांत्रिक व्यवस्था का मापदंड स्थापित किया था। जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है।वह एक कुशल राजनीतिज्ञ शासक,पत्रकार,लेखक थे। अटल जी की नीतियां,नेतृत्व,प्रेरणा आज भी आदर्श की तरह काम करती है। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 24 के उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों को मुंह मीठाकराते हुये शाल ओढ़ाकर उपस्थित जनों क अभिनंदन आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने क्षेत्र में सीवर,बिजली के खंभे व पानी की निकासी व सड़क की समस्याओं से भाजपा नेता को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास संबंधित क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं मैं अपनी तरफ से शासन-प्रशासन से पूरी शिद्दत से समाधान कराने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर महिलाओं में निर्मला सिंह,सरिता मध्यानी,रंजू सिंह,मीना पांडे सहित दर्जनों उपस्थित थी साथी ही पुरुषों में वीरेंद्र सिंह,किशोर कुमार गौड़,अशोक श्रीवास्तव,आर.पी.सिंह,रामचंद्र चौहान सहित सैकड़ों पुरुष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
