पूर्वांचल
धरनारत इंजीनियर्स संघ ने सिंचाई मंत्री को रवाना किया पोस्ट कार्ड

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से संबद्ध सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को सिंचाई मंत्री के नाम पोस्टकार्ड लेखन का कार्य बांह पर काली पटटी बांधकर प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने प्रमुख परियोजना प्रबंधक को चेताया कि 22 सूत्रीय मांगों में से मात्र दो एक यह कि सदस्यों का स्थाईकरण, दूसरा जेष्ठता सूची प्रसारित कर लुभावने सपने न दिखाए। शेष 20 मांगों को पूरा करवाने के लिए संघ 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पहुंच कर ताकत दिखाते हुए प्रदेश सरकार के नाम संबोधित मांगपत्र भी डीएम को सौंपेगा।
जिला सचिव रवि कुमार ने नाराजगी जताई कि डिप्लोमा इंजीनियर अपनी वरीयता रखते हुए हक-अधिकार से वंचित हो रहे हैं। विभागीय आलाधिकारी सबकुछ जानकर उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाकर अपनी मंशाओं को सफल करते हैं जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए संघ अन्य तकनीकी इकाइयों के पदाधिकारियों को एकजुट कर 30 जुलाई को जिला मुख्यालय, 07 अगस्त को मंडल स्तर तो 22 अगस्त को प्रमुख अभियंता प्रादेशिक अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन करने की रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सिर्फ उच्च पदस्थ स्तर के निर्णयों का इंतजार है।
इस मौके पर संतोष कुमार, मुख्तार अली, विवेक यादव, गौरव कुमार, उत्तर कुमार, सनोज यादव, विकास शामिल रहे।