वाराणसी
दो हजार करोड़ से अधिक धनराशि से हुआ शहर दक्षिणी का विकास

विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी की दर शून्य, दाल मंडी की सड़क का होगा चौड़ीकरण
वाराणसी। शहर दक्षिणी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि से विकास के कार्य हुए हैं। इसी क्रम में श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बहुमंजिली इमारत का निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसके लिए 200 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी हो चुकी है और लगभग 135 करोड़ रुपए की और स्वीकृति मिल चुकी है।
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेरे क्षेत्र में 26 पार्क थे जिनकी चहारदिवारी का निर्माण हो चुका है तथा पांचों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अपना भवन बन गया है जो पहले किराए के मकान में चलते थे। उन्होंने बताया कि नई सड़क से चौक जाने वाली दाल मंडी गली में सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस पर शीघ्र ही काम शुरू होगा।
उन्होंने सरकार की 8 वर्षों की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, पहले प्रदेश में माफियाओं का बोलबाला था। व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाते थे, लेकिन अब निश्चिन्त होकर व्यापार कर रहे हैं। आज प्रदेश में बहन-बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा दिया गया है।
आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं जिसमें शहर के पक्के महाल की गलियों समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर समेत अन्य कार्य हुए हैं। आज गंगा का जल भी निर्मल हो चुका है। अब गंगा में सीवर का पानी नहीं जाता। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद शहर में देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुए हैं। इसी तरह अवस्थापना निधि से भी लगभग 200 करोड रुपए का विकास कार्य हुआ है।
शहर दक्षिणी में 144 छोटे-बड़े नलकूप है जिसमें से 90 नलकूप लगाए गए है और वर्तमान में 16 और नलकूपों का निर्माण प्रस्तावित है।