वाराणसी
दो सगी बहनें रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनें बुधवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने दो दिन तक खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो गुरुवार की देर शाम थाने में अपहरण की तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियां बड़ी 17 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा और छोटी 15 वर्षीय हाई स्कूल में पढ़ती है। बुधवार शाम घर की गाय को चारा-पानी देने के लिए बाहर निकली थीं। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चला।
परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर आसपास के इलाकों तक तलाश की, लेकिन दोनों बहनों की कोई खबर नहीं मिली। आखिरकार, गुरुवार रात मिर्जामुराद थाने पहुंचकर छात्राओं के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी।
थानाध्यक्ष मिर्जामुराद ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़कियों की तलाश में टीम गठित कर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। परिजनों से भी लगातार संपर्क बनाकर जानकारी ली जा रही है।