अपराध
दो वाहनों की टक्कर में 2 की मौत,6 घायल
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। बारात से लौटने के दौरान सवारी वाहन ट्रक से टकरा गई जिससे मौके परचीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई। बताया गया कि भदोही-वाराणसी मार्ग पर मंगलवार की देर रात ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में कार चालक रणजीत (26) निवासी पकरी कला सुरियावां, सोनम (34) सुमन (32) निवासी अमवा खुर्द की मौत हो गयी। इस दौरान 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए।सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी एक मांगलिक आयोजन से वापस घर लौट रहे थे।
Continue Reading