पूर्वांचल
दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर में एक चालक केबिन में फंसकर घायल

रिपोर्ट - एके फारूकी (भदोही संवाददाता)
भदोही (औराई)। शनिवार को थानाक्षेत्र औराई के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्रिज के मुख्य सड़क पर सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर में एक ट्रक का परखचा उड़ गया और ड्राइवर स्टेयरिंग के बीच में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना औराई थाना क्षेत्र में संवरा गांव के पास की है जहां विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रक आमने-सामने से सीधे टकरा गया। जहां गुजरात की तरफ साबुन और अनार लादकर जा रही दूसरी ओर वाराणसी से प्रयागराज जा रही ट्रक संख्या आर.जे.0 जी.बी.4036 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर पर जाकर चढ़ गई और चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया, जबकि खलासी बाल बाल बच गया। टक्कर मारने वाला ट्र्क चालक मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक पर लदा साबुन और अनार सड़क पर बिखर गया।

घटना की सूचना मिलते ही औराई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। और ट्रक में फंसे घायल चालक चेतनराम को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द ने घायलावस्था में ट्रक चालक को अस्पताल भेजकर सड़क पर बिखरे हुए अनार और साबुन को एक तरफ़ करवाकर आवागमन को सुचारू करवाया।