गाजीपुर
देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना कासिमाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक उमाशंकर सरोज ने पुलिस टीम के साथ यह कार्रवाई की।
बीती शाम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नसरुद्दीनपुर पुलिया के पास से आरोपी हरिओम जयसवाल पुत्र रमाकान्त जयसवाल, निवासी ग्राम चकजैनब, थाना बरेसर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल.315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना कासिमाबाद में मु.अ.सं. 281/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें थाना बरेसर और कासिमाबाद के केस शामिल हैं।
