वायरल
देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, लड़ाकू विमान कर सकेंगे अभ्यास

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर स्थित 3.50 किलोमीटर लंबी आधुनिक हवाई पट्टी का रविवार को निरीक्षण किया। यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात लैंडिंग कर सकेंगे और अभ्यास भी कर पाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से, हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकेगी और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने इस हवाई पट्टी को प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय सुरक्षा को और सुदृढ़ करेगी।
गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार: विकास का नया द्वार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा कि इसे अब प्रयागराज से गाजीपुर तक और मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने का प्रस्ताव है। इस विस्तार से न केवल यातायात में सुविधा होगी, बल्कि शाहजहांपुर के आस-पास औद्योगिक हब स्थापित होंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
फरुर्खाबाद लिंक से बुंदेलखंड को मिलेगा नया आयाम
गंगा एक्सप्रेसवे को फरुर्खाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड से जोड़े जाने की योजना भी घोषित की गई। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और क्षेत्रीय विकास को नया मोड़ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।