वाराणसी
देव दीपावली पर वाराणसी में क्रूज और होटलों की बुकिंग फुल
वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर काशी और आसपास के जिलों से पर्यटकों की भारी मांग देखी जा रही है। इस बार रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम नामक दो क्रूज 10-10 लाख रुपये में बुक हुए हैं जिनमें प्रति पर्यटक बुकिंग की कीमत 10 हजार रुपये रखी गई है। प्रत्येक क्रूज की क्षमता 100 लोगों की है और काशी विश्वनाथम क्रूज पर चाय-कॉफी के साथ बनारसी नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है जिसे प्रबंधक अजय साहनी ने सुनिश्चित किया है।
देव दीपावली के अवसर पर स्थानीय ट्रेवल ऑपरेटरों को छोटे वाहनों की बड़ी संख्या में जरूरत महसूस हो रही है। अनिल त्रिपाठी के अनुसार, पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से छोटे चार पहिया वाहन मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा टूर पैकेज में होटलों में कमरों की बुकिंग के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन और नावों की बुकिंग भी की जा रही है। संतोष सिंह ने जानकारी दी कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण होटल पूरी तरह से बुक हैं लेकिन फिर भी मांग पूरी करने का प्रयास जारी है।
बृजरमा पैलेस का महराजा सुईट इस बार 1.5 लाख रुपये में बुक हुआ है, जबकि सूर्य देव हवेली में 1.20 लाख रुपये में बुकिंग हुई है। होटल मार्केटिंग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि दिसंबर तक होटल की बुकिंग फुल है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी सभी होटल और लॉज देव दीपावली के लिए पहले ही फुल हो चुके हैं।
देव दीपावली पर काशी के घाटों का दीदार करने के लिए 792 पर्यटकों को छह क्रूज पर सवार कराया जाएगा। इनमें अस्सी घाट से रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम क्रूज संचालित होंगे, जबकि रविदास घाट से अलकनंदा, भागीरथी, सैम मानिकशॉ और विवेकानंद, और नमो घाट से बंगाल गंगा क्रूज का संचालन होगा। इन सभी क्रूज पर विशेष रूप से फूलों की सजावट की जाएगी जो पर्यटकों को इस आयोजन की सुंदरता का खास अनुभव कराएगी।