Connect with us

वायरल

दूसरी शादी रचाने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने तेजाब से नहलाया

Published

on

यूपी के बलिया में दूल्हा बारात लेकर निकलने की जैसे ही तैयारी कर रहा था तभी प्रेमिका ने दुल्हन का रूप धारण कर बारात का रास्ता रोक लिया और दूल्हे राकेश को समझाया, तू सिर्फ़ मेरा है.. मगर दूल्हे ने इंकार किया तो प्रेमिका ने अपने बैग से तेज़ाब की बोतल निकाली और दूल्हे को तेज़ाब से नहला दिया। दूल्हे राकेश बिन्द और साथ मे खड़ी परिवार की 3 महिलाये भी झुलस गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाली दूल्हे की प्रेमिका को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। लड़की को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बांसडीह थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का है। राकेश बिंद की कई सालों से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन वह मुकर रहा था। इसे लेकर कई बार थाना और पंचायत भी हुई थी लेकिन मामला नहीं निपटा। उधर, युवक के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इसी को लेकर प्रेमिका नाराज चल रही थी।

राकेश बिंद की शादी 23 अप्रैल को थी। मंगलवार की शाम बारात जाने से पहले की रस्म निभाई जा रही थी। तभी उसी गांव की प्रेमिका वहां घूंघट में पहुंच गई और दूल्हे के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। चेहरे पर जलन की शिकायत पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। उधर, बारात में शामिल महिलाओं ने लड़की को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa