गोरखपुर
दून पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
गोरखपुर। दून पब्लिक स्कूल बिछिया जंगल तुलसीराम गोरखपुर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गेश बजाज बोर्ड मेम्बर जीडीए, गोरखपुर ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के चेयरमैन पुरूषोत्तम दास राजा भैया ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक गिरधर दास ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिखर गुप्ता एवं हर्ष गुप्ता व प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली जो स्कूल से होते हुए पीएसी, कैम्प तथा ताड़ीखाना रास्ते होते हुए हनुमान मंदिर तक निकाली गई। प्रभात फेरी के मार्ग में छात्र-छात्राओं ने बन्दे मातरम, एवं भारत माता की जय की गगन भेदी नारा लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम के अन्त में लड्डू प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
