गाजीपुर
दुष्कर्म और अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बलात्कार, अपहरण और पाक्सो एक्ट से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त सहेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त सहेन्द्र सिंह, जो कि बिहार के बक्सर जिले के ग्राम भटौली का रहने वाला है और वह थाना गहमर में पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2024 में वांछित था। पुलिस ने उसे बारा चेकपोस्ट के पास गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अपने टीम के साथ इस मामले में सफलता प्राप्त की।
Continue Reading