वाराणसी
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्धारा काउंसलर बनने के इच्छुक सदस्यों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा करियर काउंसलरों के लिए हॉफ डे का मेंटरशिप प्रोग्राम वर्तमान में सूचीबद्ध काउंसलर एवं नये काउंसलर बनने के इच्छुक सदस्यों के लिए होटल एच.एच.आई. मलदहिया वाराणसी में आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए.रोहित रुवतिया अग्रवाल, अध्यक्ष कैरियर काउंसलिंग कमिटी आईसीएआई रहे ।
जिसमे मुख्य वक्ता सीए शिशिर अग्रवाल, जयपुर सीए जिम्मी मोदी, झुंझुनू राजस्थान एवं डॉ. मिताली पाठक सचिव कैरियर काउंसलिंग कमिटी आईसीएआई रही ।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने स्वागत भाषण द्धारा किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए. सुदेशना बासु, एवं संचालन सीए. ईशा सिंह ने कियाl
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य आईसीएआई कि सभी शाखाओं पर होने वाले करियर काउंसलिंग सत्रों को मानकीकृत करना है, जिसमे सीए कोर्स के सभी पहलुओं के बारे में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह ने किया I
इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए सौरभ शर्मा, कोशाअध्य्क्ष सीए.वैभव मेहरोत्रा, शाखा कार्यकारणी सदस्य सीए सोम दत्त रघु, सीए विकास द्विवेदी, सीए रवि कुमार सिंह, सीए विजय प्रकाश, सीए रमेश गुप्ता, सीए मनोज अग्रवाल, सीए पी के अग्रवाल, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए रविन्द्र मोदी, सीए रश्मि केशरवानी, सीए मीनाक्षी गुजराती, सीए आलोक शिवाजी, सीए विशाल सिंह, सीए मोहित यादव, सीए डी के सिंह, सीए मनीष जयसवाल, सीए शिवांगी जयसवाल, सीए नेहा रघानी आदि लोग मौजूद रहे. |
