वाराणसी
दिव्यांगजन का स्वाभिमान और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी: सुरेन्द्र सिंह पटेल
विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
मिर्जामुराद (वाराणसी)। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय बाज़ार में दिव्यांग कल्याण सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी दिव्यांगजन के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए कहा कि वे दिल से उनका आदर करते हैं।

इस दौरान पूर्व मंत्री ने 50 दिव्यांगजन को कम्बल वितरित किए। कार्यक्रम संयोजक सहजाद आलम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उपस्थित दिव्यांगजन का परिचय प्रस्तुत किया। समारोह में शहजाद आलम, गनेश बिन्द, श्यामनारायण प्रसाद, गफ्फार शाह, निमेष सिंह और प्रवेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
